Mon. Sep 16th, 2024
ओवरलोडेड गन्ना लदा ट्रैक्टर को चालक नशा में बताया गया, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग  को 1 घंटा अवरुद्ध किया 
ओवरलोडेड गाड़ी ने एक परिवार की खुशहाली बर्बाद किया, मृतक करता रहा सब्जी बेंचकर परिवार का गुजारा 
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा थाना क्षेत्र के मोड़ बेलवा गैस गोदाम के पास ओवरलोडिंग गन्ना लदा एक ट्रैक्टर ट्रेलर के पलटने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बताया गया है कि गन्ना लदा ट्रैक्टर पलटने से गन्ना के नीचे दब जाने के कारण शनिवार की पूर्वाह्न लगभग 9:25 बजे हो गई। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शी गैस गोदाम कर्मी उमेश राय ने बताया कि गन्ना लादकर ले जा रहा ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में देखा गया। ट्रैक्टर की गति काफी तेज होने के कारण चालक की गलती के कारण बाइक पर सवार व्यक्ति जो बरगजवा से विक्रमपुर जाने के क्रम में उसके शरीर पर गन्ना लदा ट्रेक्टर -टेलर पलट गया। जिससे  गन्ना से दब जाने के कारण उसे व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई। दो टेम्पू पर सवार नरकटियागंज जा रहे एसएसबी के जवानो ने अपनी आँखों से देखा तथा बताया की गन्ना से बाइक सवार दब गया है। जवानो ने गन्ना हटाकर बाइक सवार को बाहर निकालना चाहा परन्तु ज्यादा गन्ना होने के कारण वे नहीं हटा पाए। जेसीबी बुलाकर गन्ना को हटाया गया तो उसमे बाइक दिखाई दिया, फिर ज़ब गन्ना हटाया गया तो औधे मुंह गिरा एक व्यक्ति दिखाई दिया। इसी बीच लाभ उठाकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मृत व्यक्ति शिकारपुर थाना के विक्रमपुर निवासी हरेंद्र महतो के 50 वर्षीय पुत्र रामाशीष महतो बताए गए हैं। मृतक का भतीजा श्याम प्रसाद कुशवाहा ने बताया की सुबह रामाशीष महतो विक्रमपुर से बरगजवा गेंहू पिसाने गए। गेंहू पिसवाकर बरगजवा से लौटकर विक्रमपुर जाने के क्रम में पहकौल से गन्ना लादकर ट्रेक्टर टेलर नरकटियागंज चीनी मिल जा रही टेलर जमुनिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग मे चम्पा गैस गोदाम के पास दुर्घघटना हुई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिली है। एसआई सुदामा कुमार व वीरेंद्र पासवान को घटनास्थल पर दल बल के साथ  भेज दिया  गया है। घटना स्थल पर उपस्थित एसआई ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इधर विक्रमपुर के लोगो ने ट्रेक्टर टेलर को जब्त कर विक्रमपुर गाँव ले गए है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमुनिया नरकटियागंज मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया। एसआई सुदामा कुमार, वीरेंद्र पासवान तथा मुखिया प्रतिनिधि सोवालाल महतो व स्थानीय लोगो की पहल से मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए सड़क जाम खत्म कराई गयी। मृतक रामाशीष महतो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्जी बेंचकर घर चलाता था। सबसे बड़े पुत्र प्रभात कुमार (22) तथा छोटे पुत्र अंकित राज (19) बीए मे पढ़ता था। दोनों पुत्र बीए के फइनल ईयर मे है। उनकी पत्नी शेषमणी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह रो रो कर बेहोश हो जाती थी। यह कहकर की अब परिवार का परवरिश कैसे होगा।  बच्चों को अब कौन पढ़ाएगा। रामाशीष महतो तीन भाइयो मे सबसे बड़ा था। दो छोटे भाई श्यामसुंदर प्रसाद वो चन्द्रभूषण कुमार कुशवाहा भी मजदूरी कर तथा सब्जी बेंचकर अपने परिवार की परवरिश करते है। बहन उषा देवी शादी-शुदा है। इस घटना से विक्रमपुर गाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply