Mon. Sep 15th, 2025

रमौली बेलवा गांव में आग से दो घर जलकर राख, अगलगी में एक ढाई वर्षीय बच्चा जलमरा

 

लौरिया,पश्चिम चम्पारण : प्रखंड के धोबनी पंचायत के वार्ड संख्या 1 के बेलवा गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया , साथ ही एक ढ़ाई वर्षीय बच्चे की मौत आग में झूलस जाने से हो गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम साढ़े छह बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप राम की पत्नी अपने घर में खाना बना रही थी और मिट्टी के चूल्हे में आग जलाकर घरेलू सामान खरीदने बगल के दुकान में चली गई।खाना बनाते समय घर में आग लग गई । जबतक गांव के लोग आग बुझाने पहुंचते तब तक आग अपने आगोश में दो घर को जला चुका था। बगल के सुबाष राम पिता स्व. सुखल राम के घर में भी लग गई। मौके पर लौरिया थाने की फायर ब्रिगेड गाड़ी भी पहुंची ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद गांव के अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका। घटना की सुचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा भी दल बल के साथ वहां पहुंच गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कागजी कारवाई शुरु कर दी है। वहीं मौके पर धोबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम भी पहुंचे एवं मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply