Thu. Sep 19th, 2024

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज 

जयनारायण

वाल्मीकिनगर/बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अनुराग कुमार से कतिपय तत्वों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर लिया है। उपर्युक्त मामला में पीड़ित ने वाल्मीकि नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि पीड़ित अनुराग कुमार की शिकायत पर कांड दर्ज कर रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा निवासी मजीद खान के पुत्र कन्नू खान को नामजद किया है। मामला में पुलिस छानबीन कर रही है, दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा। अपने प्राथमिकी में अनुराग कुमार ने बताया है कि विदेश भेजने के नाम पर अभियुक्त ने उनसे 89000 रुपया अपने बैंक खाता में मंगवा लिया। रुपये खाता में लेने के बाद विदेश नहीं भेजवाया और टालमटोल करने लगा। रुपए के लिए दबाव बनाने पर जान मारने की धमकी दी गई, जबकि जाति सूचक गाली देकर उन्हें भगा दिया गया। अपने दिए गए रुपए वापस मांगने पर अनुराग कुमार ने वाल्मीकिनगर थाना में किन्नू खान पिता स्वर्गीय मजीद खान डेनमरवा रामनगर के विरुद्ध विदेश भेजने के नाम पर 89000 हजार रुपए ठगने का प्राथमिक दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत पर कांड अंकित कर रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा निवासी मजीद खान के पुत्र कीनू खान को नामजद किया है। मामले की छानबीन की जा रही है, दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply