Mon. Sep 15th, 2025
दलालों और बिचौलियों से दूर रहे अंचल कर्मचारी व कर्मी : राजीव रंजन 
जयनारायण
मझौलिया : नवागत अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने शुक्रवार को अंचल कर्मियों के साथ पहली बैठक करते हुए की आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। सभी कर्मियों से पात्र परिचय होने के बाद अंचलाधिकारी ने सभी अंचल कर्मियों से समय का पालन करने व अपनी कार्यों में  पारदर्शिता के साथ आवेदनों का निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अंचल के सभी रैयत हमारी ओर विश्वास भरी उम्मीद रखते हैं। हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण कागजातों का अवलोकन  करते हुए वादों का निपटारा समय करने का प्रयास करना चाहिए। इस बैठक में अचल निरीक्षक राधेश्याम यादव, राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी, अंकित कुमार, अमित सिंह, मनीष चौधरी, आनंद मोहन, संगीता कुमारी, रिंकू कुमारी, पिंटू कुमार, दीपक कुमार, आशीष झा, राहुल कुमार, साहेब कुमार आदि उपस्थित थे। सीओ राजीव रंजन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अंचल कर्मी और कर्मचारी दलालों और बिचौलियों को अपने पास फटकने नहीं दे, अन्यथा उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply