जिला महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का 29 फरवरी 2024 से नरकटियागंज में आयोजन
जिला फुटबॉल संघ की बैठक में शुक्रवार को लिया गया निर्णय
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला स्थित नरकटियागंज टाउन क्लब के तत्वावधान में जिला स्तरीय महिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उपर्युक्त निर्णय शुक्रवार को जिला फुटबॉल संघ की बैठक में लिया गया है। बैठक में लीग प्रतियोगिता की तिथि 29 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। उपर्युक्त जानकारी जिला फुटबाल संघ के सचिव इंतेसारुल हक ने दी है। उन्होंने बताया कि लीग प्रतियोगिता का संयोजक टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा को बनाया गया है। श्री वर्मा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का चयन करेंगे। प्रतियोगिता में जिला के कुल पांच महिला फुटबॉल टीम शामिल होंगी। लीग प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जिला महिला फुटबॉल टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में पहली बार लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उपर्युक्त जिला स्तरीय बैठक में जिला फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।