रेलवे का तार टाइट करने वाले वेट की
चोरी

आखिर 25000 वोल्ट का तार में लगा तार टाइट करने वाला वेट आखिर चोरी कैसे
बेतिया : मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज रेलखंड में साठी उतरवारी ढ़ाला के आगे पोल संख्या 236/21 पर लगा तार टाइट करने वाला वेट को चोरों ने बुधवार की अहले सुबह चुरा लिया है। इस घटना की सूचना की-मैन ने 6 बजे (लगभग) सुबह स्टेशन अधीक्षक मुकेश प्रसाद को दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना कंट्रोल, आरपीएफ नरकटियागंज तथा ट्रेक्शन डिपार्टमेंट को दी गई है। सूचना पर रेलवे प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में तार टाइट करने वाला वेट जिसका वजन लगभग 6.50 किवंटल है। पुनः वेट लगाकर ठीक कर दिया। लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर 25000 वोल्ट का तार में लगा तार टाइट करने वाला वेट आखिर चोरी कैसे हो गया। यह एक आश्चर्य की बात है। हालांकि रेलवे सूत्रों की माने तो यह चोरी खतरे से खाली नहीं, क्योंकि 25000 वोल्ट के तार को मोटा रस्सा से खींचकर पोल में रस्सा बांध दिया गया था और पोल के नीचे मोटा पुवाल रखा हुआ था। फिलहाल चोरी की इस घटना से जहां रेलवे प्रशासन सकते में है। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Post Views: 111