दुर्ग हेमंचद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीएड पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओ का मेरिट लिस्ट जारी किया गया जिसमें डीएव्ही माँडल काँलेज आर्य नगर धमधा एकता देवांगन नें 970/1200 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के डायरेक्टर विनीत बंसल उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव सचिव संतोष शर्मा कोषाध्यक्ष सुजित खरे महाविद्यालय प्रभारी श्रीमती उषा साहू सहायक प्राध्यापक मधु यादव एल शानें विजय ज्योति सिंह प्रिंयका मिश्रा आदि नें छात्रा को बधाई दी है।