Sun. Dec 22nd, 2024
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज स्थित रेलवे हाई स्कूल, पाण्डेय टोला से अपहरण किया गया। जिसके आधार पर शिकारपुर थाना कांड सं.19/24 दिनांक 06 फरवरी 2024 धारा-363 भादवि एवं परिवर्तित धारा-364/302/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान किया। अपहृत आशीष कुमार का शव दिनांक 07 फरवरी 2024 को मनुआपुल ओपी क्षेत्र अंतर्गत बरामद किया गया। शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कांड के अनुसंधान में तकनीकी विश्लेषण तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल दो युवकों की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार युवकों में पृथ्वी कुमार पटेल आयु 20 वर्ष, पिता शेषनाथ राउत, सतवरिया वार्ड न.10,थाना शिकारपुर, जिला पश्चिम चम्पारण, अभय कुमार आयु 28 वर्ष, पिता ललन प्रसाद, लपटही कुर्मी टोला वार्ड न.14, थाना मनुआपुल ओपी, जिला पश्चिम चम्पारण बताए गए। उपर्युक्त युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने एच. एफ.डिलक्स बाइक 01(एक) बरामद किया है। बेतिया पुलिस की छापादल में पुनि सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शिकारपुर थाना, पुनि अभिनन्दन कुमार तकनीकी शाखा बेतिया, पुअनि श्याम किशोर पंडित शिकारपुर थाना, पुअनि भीम सिंह शिकारपुर थाना, सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही बबलू कुमार तकनीकी शाखा बेतिया शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply