Sat. Dec 21st, 2024

 

गया। मखलौटगंज में 30 महिलाओं को सिलाई कटाई के साथ ड़ेस डिजाइनर का नि;शल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें हूनर बनाया गया। आजाद वेलफेयर सोसाइटी के सचिव, डॉ के के कमर ने कहा कि हमारी सोसाइटी महिलाओं को विविध प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें हूनरमंद बना कर आत्मनिर्भर बनाती है। प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। महिलाओं ने बताया कि सोसाइटी द्वारा इसतरह के प्रशिक्षण से हम लोग अपना स्वयं का रोजगार कर स्वावलंबी बन रही हैं।
डॉ कमर ने बताया कि सोसाइटी इसके अलावे नि;शुल्क चिकित्सा और अन्य रचनात्मक और सामाजिक कर्यक्रम का निरंतर आयोजन करते रहती है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply