Sun. Sep 8th, 2024

भिलाई बीएसपी कर्मी को पार्ट टाइम जाँब का झांसा देकर साइबर ठगों ने बैंक खाते से 7 लाख रुपए सें ज्यादा ठगे शिकायत पर भिलाईनगर पुलिस नें घारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस नें बताया कि हुडको के रहनेवाले शैलेष कुमार मालवी उम्र करीब 50 साल से 16 सें 22 दिसंबर के बीच साइबर ठगो नें ठगे प्रार्थी के मुताबिक उसे पार्ट टाइम जाँब करने केलिए टेलीग्राम एप में एक मैसेज आया मैसेज में चैट करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो यात्रा आँनलाइन प्राइवेट लिमिटेड में अपना आईडी बनाकर पार्ट टाइम काम शुरु कर सकता है। प्रार्थी ने झांसे में आकर लाँगिन कर लिया उसे कहा गया कि आपको वर्चुअल बुकिंग करना होगा। उनके अनुसार 30 बुकिंग किया जिससे कमीशन के रुप में 781 रुपए साइट पर शो करने लगा। इसके बाद आरोपियो नें उसका बैंक से खाता लेकर 781 ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसें 3 हजार रुपए बोनस मिलने का मैसेज आने लगा।

Spread the love

Leave a Reply