लम्बित काण्ड निष्पादन, संचिका संधारण एवं वारंट तामिला में तीव्रता का दिया निर्देश
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गंडक नदी के पार धनहा, भितहा एवं नदी थाना का औचक निरीक्षण बुधवार को किया। इस क्रम में उन्होंने थाना में लम्बित कांडों के त्वरित निष्पादन, संचिका संधारण के साथ-वारंट के त्वरित तामिला में गति लाने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सभी थाना की सफाई – स्वच्छता, थाना में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी थाना अध्यक्ष से प्राप्त किया। थाना में पहुंचे आम लोगों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि आम लोगों से सम्बंध स्थापित कर उत्कृष्ट पुलिसिंग की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कांडों के त्वरित निष्पादन, संचिकाओ के रखरखाव व उसके संधारण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर थानाध्यक्षों को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी के लंबित कांडो के निष्पादन, वारंटो के तामिला के साथ-साथ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सरस्वती पूजा के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे, इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर थानाध्यक्षों को नज़र रखने कि चेतावनी दी। उन्होंने सम्बंधित थानाध्यक्षों को कहा कि पूजा से पूर्व थाना में शांति समिति की बैठक कर ले, जिससे के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो।