Sun. Sep 8th, 2024

पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने अपराध अपराध गोष्ठी में कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। ऐसे में थानाध्यक्ष अपराधियो पर विशेष निगरानी रखें। उपर्युक्त विचार नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बुधवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग के दौरान थानाध्यक्षों सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। एसडीपीओ ने अपराध में कमी लाने के लिए कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि निशा गश्ती में थानाध्यक्ष तेजी लाएं। कांडो के त्वरित निष्पादन में भी तेजी लाने की आवश्यकता है। एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों से थानो में घटित अपराध, लूट पाट, हत्या, बैंक रॉबरी सहित अन्य घटनाओं में अब तक की कार्रवाई और उपलब्धि के बारे में पूछताछ की। वही अपराधियो के पूर्व रिकार्ड और वर्तमान के बारे में जानकारी ली। मीटिंग में सभी थानेदारो से बारी बारी से पूछताछ की गई।उन्होने थानाध्यक्षो से कहा कि लूट पाट और आपराधिक घटनाओ के लिए पूर्व से चिन्हित स्थलो पर पुलिस बल की तैनाती रखे। साथ ही शराब धंधेबाजो पर नजर रखते हुए उनकी धर पकड़ सुनिश्चित करे। क्राइम मीटिंग में अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्षों की उपस्थिति रही।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply