Fri. Nov 7th, 2025

तालपुरी बी ब्लाँक इंटरनेशनल काँलोनी रेसिडेंट्स एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव 18 फरवरी को होगा। मतदाना इस बार भी एक अध्यक्ष दो अपाध्यक्षो एक महासचिव दो उप महासचिवो और एक कोषाध्यक्ष का चुनाव करेगें,

 

इस तरह वे सात पदाधिकारियो को एसोसिएशन का नेतृत्व सौंपेगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान तिथि घोषित होते ही चुनावी सरगर्मिया भी तेज हो गईं इस दफा किराये पर मकान देने वाले मालिको को मताधिकार से वचित रखने से मतदाताओ की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Spread the love

Leave a Reply