Mon. Sep 15th, 2025

भिलाई अवैध शराब और गांजा बेचते 2 युवको को पुलिस नें पकड़ा। कोनारी के रहनेवाला विक्रांत उर्फ विक्की चंद्राकर पोटिया के पास गांजा के साथ पुलगांव के पुलिस नें पकड़ा। उसके पास से करीब
4.657 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। इसका कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस नें आरोपी के एक्टिवा और नगदी रुपए 10 हजार रुपए भी जब्त किया है। एक अन्य घटना में भिलाई तीन पुलिस ने कैलाश नगर के दीपक पिता पुरुषोत्तम साहू शराब बेचते पकडा।

Spread the love

Leave a Reply