भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया नें बीते बुधवार को नगर निगम भिलाई के नए कमिश्नर देवेश कुमार धु्रव से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर बात चित किए उन्होने भिलाई निगम के अन्तर्गत आने वाले सभी वाडों में और सभी जनहित समस्याओं का समाधान सुचारु रुप से किए जाने और सभी पार्षदो छाया पार्षदो के वार्डो की समस्याओ का समाधान तत्काल किए जाने की बात रखे है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमर सोनकर शिवसागर मिश्रा जिला मंत्री के गणपति उपासना साहू सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।