बबलू कुमार पटेल
मझौलिया थाना में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने रविवार को थानाध्यक्ष पद पर योगदान दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस पब्लिक समन्वय बेहतर रखते हुए कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण वातावरण में कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों, आम जनता, व्यवसायियों, सम्मानित व्यक्ति से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए थाना क्षेत्र में सुरक्षा विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।