Fri. Nov 7th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के अंचल कार्यालय योगापट्टी में कार्यरत कार्यालय परिचारी कृष्णदत शुक्ल को बुधवार को सेवानिवृत्ति पर बुधवार को भावभीनी विदाई व सम्मान दी गई। सेवानिवृत्ति की विदाई के समय पदाधिकारी व अंचल सभी कर्मियों की उनके प्रति श्रद्धा और सामान की भावना देखी गई। अलबत्ता अंचल सीओ अपने कार्यकाल में मधुबनी, चनपटिया व योगापट्टी अंचल में कार्यकाल के दौरान निष्ठा पूर्वक सेवा दी है। समारोह को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रुपलाल मंडल, अंचल नाजिर नवीन कुमार व राजस्व कर्मचारी बलराम पांडेय ने सम्बोधित किया। सभी कर्मी उपस्थित रहें अलबत्ता सीओ प्रियव्रत को सबको नज़रें ढूंढती रही। कार्यालय कर्मियों में लिपिक चंदन कुमार, आदित्य कुमार, ऋतुराज कुमार, अभिषेक वर्मा, श्रीकांत अनिल कुमार, फरियाद अंसारी, अनमोल कुमार, साजिद अंसारी, रोहित कुमार, विकास तिवारी, ब्रजकिशोर बिद, जय कुमार, विजय पासवान, अजय पासवान, पवन मित्र अंचल गार्ड समिति अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply