रसमड़ा के गांधी विधा मंदिर और पूर्व माध्यमिक विधालय द्वारा पंचायत परिसर में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर पर मुख्य अतिथि विधायक ललित चंद्राकर शामिल थे। उन्होंने कहा कि विधार्थियो को अपने माता पिता और मुरुजनो का सदा सम्मान करना चाहिए। इससे आप जिस क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहेेगे बढ़ते चले जाएंगे और सफलता हासिल करेंगे। आज के बच्चें बहुत जन्दी छोटी छोटी बातो को लेकर तामस में आ जाते है। और उल्टा सीधा काम कर गुजरते है।
आप इन बातों को अपने माता पिता गुरुजनों से साझा करे तो आप उस तामस को भूल कर अच्छा करने का हौसला और प्रेरणा प्राप्त करेगें। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वागीण विकास में हमारी सरकार कमी नही आने नही देगी। हर समस्याओ का एक एक कर हल निकाला जाएगा। नंदू निर्मलकर अजय वैष्णव ममता साहू युवराज साहू जिला पंचायत सभापति लक्ष्मी साहू आदि लोग मौजूद थे।