भिलाई इस्पात संयत्र के सुरक्षा अभियात्रिंकी विभाग के तत्वाधान में जनसंर्पक विभाग के संचालित नेहरु आर्ट गैलरी इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर) भिलाई में 24 सें 28 जनवरी तक सुरक्षा संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसका उद्धाटन बुधवार को शाम में मुख्य अतिथि सुनीता सारदा करेगी । यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए आज सें 28 जनवरी तक रोज शाम लगभग 5 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेगी