अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर श्री उवसग्गहर पाश्र्व तीर्थ नगपुरा दुर्ग में सभी मंदिरो के साथ ही सभी तीर्थ मंदिरो के साथ ही सभी तीर्थ परिसर को विधुत प्रकाश सें सजाया गया था । राष्ट्रीय धरोहर सांस्कृतिक विरासत अयोध्या में प्राण गौरव अवसर पर तीर्थ अध्यक्ष गजराज पगारिया के सुझावप र प्रबंधन के सभी ट्रस्टियो ने 1 सें 22 जनवरी तक सम्पूर्ण परिसर को प्रकाश करने के लिए निश्चय किया था। श्री गजराज पगारिया ने बताया कि अयोध्या के पावन भूमि जैन धर्मावलंबीयों के लिए प्रणम्य है। सरयू व घाघरा नंदी के तट पर बसे अयोध्या को जैनत्व एवं हिन्दुत्व संस्कृति में गौरवशाली स्थान प्राप्त है।