Wed. Feb 5th, 2025

भूलो सभीको मगर माँ बाप का भूलना नहीं।
उपकार अगणित  है  उनके, इस बात को भूलना नहीं।।
पत्थर पूजे कई तुम्हारे, जन्म के खातिर अरे।
पत्थर बन माँ बाप का दिल कभी कुचलना नहीं।।
मुख का निवाला दे अरे! जिनने तुम्हें बड़ा किया।
अमृत पिलाया तुमको, जहर उनके लिए उगलना नहीं।।
कितने लड़ाये लाड, सब अरमान भी पूरे किये।
पूरे करो अरमान उनके, बात यह भूलना नहीं।।
लाखों कमाते हो भले,माँ बाप से ज्यादा नहीं।
सेवा बिना सब राख है, मत में कभी फूलना नहीं।।
संतान से सेवा चाहो, संतान बन सेवा करो।
जैसी करनी वैसी भरनी न्याय यह भूलना नहीं।।
सोकर स्वयं गीले में सुलाया तुम्हें सूखी जगह।
माँ की अमीमय आँखों को भूलकर कभी भिगोना नहीं।।
जिसने बिछाये फूल थे हरदम तुम्हारी राहों में।
उस राहबर की राह के कंटक कभी बनना नही।।
धन तो मिल जायेगा मगर माँ बाप क्या मिल पायेंगे़
पल पल पावन उन चरण की चाह कभी भूलना नही।।

Spread the love

Leave a Reply