Fri. Nov 7th, 2025

दुर्ग जिला रक्त केन्द्र के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था 20 जनवरी को दुुर्ग जिला देवांगन समाज द्वारा परमेश्वरी आश्रम बघेरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे  करीब 17 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिला रक्त केन्द्र के नोडल अधिकारी डाँ प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी ड़ाँ नेहा नलवाया के नेतृत्व में डाँ पीयूष गायक ड़ाँ दिनेश प्रजापती, रोशन, रुपेश तरुणा रावत आदि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply