दुर्ग नगर पालिका निगम का दो स्व सहायता समूह की महिला 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल करेगी। चयनित स्व. सहायता समूह की श्रीमती किरण साहू एवं श्रीमती लक्ष्मी जांगडे पिछले कई साल से नगर निगम के जीरो सामान्य सेंटर में सफाई सुपरवाइजर का काम कर रही है। उन्होने मिशन क्लीन सिटी योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जिसके तहत इनका चयन भारत सरकार की आकर से किया गया है। इन दोनों स्व. सहायक समूह की महिला को गणतंत्र दिवस परेड़ में विभागीय खर्च पर दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्हे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए केन्द्र सरकार ने आमंत्रित किया हैं महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर नें शुभकामनाए दिया है।