भिलाई पावर हाउस अमर स्पेयर्स दुकान के पास आटो चलाने वाले दयानंद सेन के साथ लूट हो गए पुलिस नें आरोपी बैरागी मोहल्ला निवासी ईश्वर सिन्हा और रितेश के खिलाफ धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। छावनी थाना पुलिस ने बताया कि केम्प 2 संत रविदास नगर निवासी आँटो चालक दयानंद सेन आटो में काम कराने अमर स्पेयर्स दुकान गया था। उसी समय आरोपी ईश्वर सिन्हा और नितेश पहुंचा ईश्वर सिन्हा दयानंद सें बात करने के लिए मोबाईल देने से इंनकार किय। इस पर दोनो दयानंद सेन से मोबाईल लेकर भाग गए।