Tue. Jan 27th, 2026

भिलाई में प्रभु श्रीराम चरण रज कलश वितरण नेहरुनगर  चौक  स्थान माता शेरावाली मंदिर में आज शनिवार को प्रभु श्री राम चरण रज कलश का वितरण प्रारम्भ किया जा रहा है। पंडित अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि चरण रज का संग्रहण देश के ऐसे 108 स्थानो से किया है। जहां प्रभु श्री राम के  चरण  पडे थे।

Spread the love

Leave a Reply