Mon. Sep 15th, 2025

आत्मानंद स्कूल जेवरा सिरसा में करीब 310 बच्चो के लिए शनिवार को मोटिवेशनल टेªनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक विजय गुप्ता नें छात्र छात्राओ को रोचक उदाहरणो के साथ जीवन में सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस दौरान एक घंटा तक बच्चो का रोचक गेम्स प्रेरक उदाहरण से उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा हम कहां वक्त कहां घर परिवार के दायित्व वर्तमान में शिक्षा पद्धति सुविधाएं अनुशासन छोटे बढे बातो का अंतर व्यक्तित्व व्यवहार विषयो पर बात चीत किए।

 

Spread the love

Leave a Reply