थाना खुर्सीपार के अन्तर्गत तीन साल से पति से अलग रही महिला के साथ उसके पति नें मारपीट कर दी पीडित अपनी सोशल मीडिया की आईडी बनवाने के लिए पति के पास पहुंची थी इस पर उसने महिला के साथ मारपीट चालू कर दिया शिकायत पर पुलिस नें धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस नें बताया कि राजीव नगर रहनेवाली निर्मला चंद्राकर ने शिकायत दर्ज कराई है। कि साल 2016 में बालाजी नगर खुर्सीपार रहनेवाले रमेश रेडी के साथ उसका शादी हुआ था। इस बीच उसकी बेटी भी हुई साल 2021 में पति ने उसे छोड दिया। इसके चलते 6 साल की बेटी के साथ अपनी माँ के घर राजीव नगर में रहने लगी। फेसबुक एवं इंस्टग्राम पर अकाउंट बनाने की जानकारी लेने के लिए सबेरे लगभग 10 बजे अपनी माँ पार्वती चंद्राकार के साथ पमि रमेश के घर बालाजी नगर गई थी और रमेंश बहार आया तब उसे आईडी के संबंध में बात चीत किया इसी बात को लेकर गाली गलोज मार पीट शुरु किया।