दुर्ग ओम ज्वेलर्स शाँप 64 बी प्रिया श्रृंगार सदन के सामने इंदिरा मार्केट दुर्ग ग्राहको के हित के लिए हमेशा प्रतिबंधक है। जहां आपको भारत सरकार द्वारा हुईड पास होटल हाँलमार्क के गहनो का विशाल रेंज देखते को मिलता है। जिसमे नये या पुराने ग्राहको को 100 प्रतिशत संतुष्टी के साथ गहने निच्श्रत होकर खरीदे जा रहे है। साथ ही गहनों में टूटा फुटा दो साल का रिपेरिंग फ्री की सुविधा व मंगलसूत्र की गुथाई निः शुल्क रहता है। कम मजदूरी व मनपसंद कलात्मक जेवर ग्राहको के पैसों के अनुरुप डिजाइन उपलब्ध है।