भिलाई सूने घर में ताला तोडकर सोना चांदी के जेवरात पार करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात के खिलाफ धारा 457.380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि बी 40 हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर निवासी कांता प्रसाद महिलांग फायनेंस कंपनी के रायपुर में ब्रांच मैनेजर के पद पर है। उक्त सिटी में किराए में निवास करता है। 14 जनवरी को मकान में ताला लगा कर अपने बहने के घर चला गया था। दूसरे दिन घर लौटने पर गेट का ताला खुला पड़ा मिला।