Thu. Feb 6th, 2025

भिलाई नगर थाना के अंतर्गत सहकारी समिति के कार्यालय का ताला तोड़कर बदमाश ने करीब 18 हजार नगद समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस नें धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस नें बताया कि सेक्टर 6 निवासी प्रणीव कुमार पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वो देव संस्कार साख सहकारी समिति मर्यादित में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। यह शाखा सेक्टर 5 सड़क 32 क्वाटर नबंर 1 बी में संचालित होती है। वो इस शाखा को सबेरे करीब 10ः20 बजे से शाम 5ः30 बजे तक खोलता है। बीते 4 जनवरी को शाम कार्याल य बंद करके घर चला गया अगले दिन सबेरे जब शाखा पहुंचा तो देखा बाहर का ताला टूटा हुआ था। कार्यालय में प्रवेश करके देखने पर अंदर रखी आलमारी का भी लाँक टूटा मिला लाँकर में रखी 18 से 20  हजार नगदी एक जोडी चोदी का पायल 3.5 किलो काजू और पीतल के बर्तन गायब मिले।

 

Spread the love

Leave a Reply