Thu. Feb 6th, 2025
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया प्रखण्ड के बखरिया पंचायत के मुखिया पति एकबालि राम को कतिपय तत्वों ने जान मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर मुखिया पति ने थाना में आवेदन देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में मुखिया पति एकबाली ने उल्लेख किया है कि गन्ना लदा ट्रैक्टर को खेत में ले जाने को लेकर लाल सरैया निवासी राजेश यादव तथा जयराम यादव ने रविवार की सुबह, उनके दरवाजे पर आकर गाली गलौज किया, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष आपस में सुलह कर चुके हैं।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply