Mon. Sep 15th, 2025

मझौलिया बाज़ार में किराना दूकान में सेंधमारी, किराना सामग्री और नगदी की चोरी 

पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के प्रखण्ड मुख्यालय मझौलिया में सोमवार को बाजार में पंकज किराना एंड जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दूकान संचालक पंकज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन कि भांति विगत रात उन्होंने किराना दुकान बंद किया और घर गए। सोमवार की सुबह दुकान खोल कर देखा तो दूकान का सामान बिखरा पड़ा देखा। दूकान के पीछे से कुछ अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दूकान में रखे नगदी 35000 रुपये और अन्य किराना सामग्री की चोरी कर ली गई है। इसकी सूचना उन्होंने मझौलिया थाना पुलिस को दिया। चोरी की घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस छानबीन प्रारम्भ कर चुकी है। गौरतलब हो कि बढ़ती चोरी की घटना से बाजारवासियों में भय का वातावरण बन गया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply