Thu. Feb 6th, 2025

राष्ट्रीय सड़क जागरूकता सप्ताह अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम मे युवाओं की अहम भूमिका है : पामीर सिंह

अनमोल कुमार

पटना।  सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर 11 से 17 जनवरी 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पटना के शहरी क्षेत्र के अलग अलग चौक चौराहों पर 500 की संख्या में 05 दिन तक युवा स्वयंसेवक यातायात नियंत्रण एवं सम्बबंधित जानकारी पर प्रशिक्षण लेकर जनमानस में जागरूकता अभियान चलाएँगे। यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसमे नेहरू युवा केंद्र संगठन,बिहार यातायात विभाग एवं सामुदायिक यातायात पुलिस (Community Traffic Police) के साथ मिल कर नेहरू युवा केंद्र संगठन,बिहार राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) राष्ट्रीय कैडेट कोर(NCC) भारत स्काउट गाइड एवं अन्य युवाओं की सहभागिता से सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाएगा इसके अंतर्गत प्रतिभागी युवाओं को टी शर्ट, कैप प्रदान किया जाएगा, तथा यातायात विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लेने का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आप संलग्न आवेदन प्रपत्र (Application Form) पूर्णतः भर कर नेहरू युवा केंद्र पटना कार्यालय में, अथवा dyc.patna@gmail.com पर ईमेल या संपर्क सूत्र 62061 23490 संपर्क कर सकते हैं।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10.01.2024 रहेगी। साथ हीं अपने प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा कोर्डिनेटर से संपर्क भी कर सकते है पटना जिले के किसी भी प्रखण्ड के युवा इस कार्यक्रम मे भाग लें सकते है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply