प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर साठी में अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न
नरकटियागंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 जनवरी 2024 को पश्चिम चम्पारण आगमन को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रौनक हुसैन ने नरकटियागंज के साठी नवमी चौक पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित मोर्चा के पदाधिकारी एवं पदाधिकारी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता तन मन और धन से लग जाएं। पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार करें और सभा स्थल तक लोगों को पहुंचाने की जिम्मेदारी स्वयं लें। लोकसभा चुनाव का बिगुल बहुत जल्द बजने वाला है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री पश्चिम चम्पारण आ रहे हैं। बैठक में भाजपा जिलामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि 13 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री का आगमन चम्पारण की पावन धरती पर हो रहा है। जिसको लेकर पार्टी के सभी मोर्चा व पार्टी के पदाधिकारी लग गए हैं। हमारे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नहीं, अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं और उनका आगमन चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में नया जोश और जुनून भर देगा। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सलमा खातून, जिला महामंत्री इरफान अंसारी, उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, मिस्टर आलम, मीडिया प्रभारी मैनुद्दीन अलम, डॉ अरमान आलम, शोएब अख्तर के साथ भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।