Thu. Feb 6th, 2025
पतंजलि योगपीठ 29 वाँ स्थापना दिवस पर योग प्रतियोगिता का अयोजन
बेतिया : पतंजलि योगपीठ संस्थान एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट का 29 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान खड्डा एवं जिला कार्यालय कोतवाली चौक बेतिया में विविध कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि पतंजलि ने भारत एवं विश्व के देशों में योग को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अधिक कार्य किया है। जिससे आम व विशेष जन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।
इतना ही नहीं पतंजलि योगपीठ ने योग के प्रति विशेष अभिरुचि पैदा किया है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए योग का अनुसरण कर रहा है। बिना किसी खर्च के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। वर्तमान भारत को दिव्य भारत बनाने में पतंजलि सतत कार्यरत है। पतंजलि योगपीठ ने चिकित्सा के क्षेत्र में सैकड़ों रोगों को पूर्णत: ठीक करके आयुर्वेद का मान विश्व पटल पर स्थापित किया है।
उपर्युक्त कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा भारत के जिला प्रभारी राज किशोर कुमार ने कहा कि लोगों को रोगमुक्त, तनावमुक्त, नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, हिंसा मुक्त, दुर्विचार, दुर्भावना से मुक्त करने का कार्य पतंजलि योगपीठ ने किया है। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति, इन पांच बड़े संगठनों के माध्यम से पतंजलि देश और विदेश में सांगठनिक रुप से कार्यरत है, भारत के प्रत्येक जिला, तहसील तथा गांवों में संगठन का विस्तार कर लोगों को योग क्रांति एवं स्वदेशी क्रांति से जोड़कर लोगो को जोड़कर राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए पतंजलि सदैव तत्पर है। आचार्य पुरोहित जयप्रकाश शास्त्री ने विश्व कल्याणार्थ परिपूर्ण यज्ञ-हवन से कार्यक्रम प्रारम्भ किया। जिला कार्यालय कोतवाली चौक में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में विजय मंडल, सुमित कुमार दीपक कुमार, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, रामप्रवेश कुमार, अंजू कुमारी,खुशबू कुमारी, गुलाबशा, खुशबू कुमारी, रुपम कुमारी, चंदन कुमार, हरिओम आर्य साक्षी रानी शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply