लौरिया: थानाक्षेत्र के जवाहिरपुर गांव में बारह कट्ठा जमीन के मालिकाना कब्जा को लेकर दो पट्टीदार में हुई झडप। हालाकि घटना की सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने हिंसक झडप नहीं होने दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बारह कट्ठा जमीन को मालिकाना हक के लिए दो पट्टीदार के बीच विवाद चल रहा है। विवाद को लेकर सिरसिया ओपी थाना के बिजबनीया गांव के अरुण राव एवं विवेक राव के बीच झडप हुई, लेकिन ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिससे हिंसक झडप बच गया। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की पुलिस लगातार गश्त कर रही है। विधि व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है।