जनकपुरधाम से अयोध्याधाम को भारत नेपाल सांस्कृतिक मैत्री “सनेसा यात्रा” का भव्य स्वागत
![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240105_184313_WhatsApp-1024x575.jpg)
बेतिया: भारत नेपाल राष्ट्र का सम्बंध वर्तमान राजनीति परिवेश से काफी अलग और बेटी रोटी का रहा है। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पश्चिम चम्पारण में जनक नंदिनी मां सीता के मायका (नैहर) जनकपुर धाम से अयोध्या धाम( सनेसा यात्रा) उनके ससुराल जा रहे साधु संतों का जत्था शुक्रवार को पश्चिम चम्पारण की धरती पर पहुंचा। उनका भव्य स्वागत स्वागत गुरवलिया पश्चिम चम्पारण में किया गया। जनकपुर धाम से 1200 भार लेकर जनक नंदनी मंदिर के महंत राम रोशन दास वैष्णव के नेतृत्व में हजारों की संख्या में रामभक्त चम्पारण की धरती पर पहुंचे।
![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240105_184015_WhatsApp.jpg)
जिनका स्वागत बेतिया के निजी स्कूल में चनपटिया के पूर्व विधायक प्रकाश राय के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान चनपटिया भाजपा पूर्व विधायक ने कहा यह तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है। । नरेन्द्र मोदी जो कहते है, वह करते है। आज सनातन धर्म को बढाने के लिये व रामजी के गृह प्रवेश के लिये जनकपुर धाम से 1200 भार लेकर अयोध्या हमारे संत व नेपाल से हजारो की संख्या मे भक्त 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम मे जा रहे है। जनकपुर मंदिर के मुख्य महंत रामरोशन दास वैष्णव ने बताया कि हमारी संस्कृति व परम्परा है जब दामाद का नया घर बनता है तो उनके ससुराल से घर के साजो सामान जाता है।
![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_20240105_184036_WhatsApp-1024x575.jpg)
यहां केन्द्र सरकार की मुखिया नरेन्द्र मोदी की सरकार ने (राम मंदिर) राम का घर बनाया, उन्हे अपने पैतृक घर मे रहने के लिये जो घर बनाया है उसका धन्यवाद है। हम नेपालवासी भी उन्हे धन्यवाद देते है। रास्ता में सीता राम सीता राम और जयश्री राम का नारा लगता रहा। सनेसा यात्रा जनकपुर धाम से अयोध्या धाम को प्रस्थान कर गया।
Post Views: 98