बाइक सवार को उतार पिटाई, बाइक को आग के हवाले किया
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत योगापट्टी थाना व प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगांवा गांव में दबंगों ने लोहें के रॉड से प्रहार कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। दबंगों का खुन्नस इतना कि उस व्यक्ति की बाइक को आग के हवाले कर दिया। घायल युवक जख्मी युवक मच्छरगांवा गांव निवासी रामबाबू सिंह का पुत्र विकास कुमार बताया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र मच्छरगांवा में चिकित्सा करा रहे हैं। घायल युवक ने घटना की सूचना योगापट्टी थाना की पुलिस को दी, अलबत्ता पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी। जिससे नाराज घायल युवक ने पुलिस अधीक्षक बेतिया को फोन कर घटना का विवरण सुनाया। उसने उनसे सुरक्षा की मांग किया और कहा कि आपकी पुलिस कब रक्षा करेंगी…? पीड़ित युवक का कहना है कि गांव के पड़ोसियों ने मच्छरगांवा से फहतेपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बाइक को जला डाला। जिसकी सूचना पर बिहार पुलिस कान में तेल डालकर सोती रही। घायल युवक युवक ने यह भी कहा कि थानादार एक मुखौटा है, असली थानादार तो कोई और है…। उपर्युक्त घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मारपीट जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर हुई है।