Wed. Feb 5th, 2025
तधवानंदपुर पंचायत के सचिव बने कॉमरेड अशोक प्रसाद
बेतिया: भाकपा माले अंचल कमिटी बैरिया सदस्य कॉमरेड बिनोद कुशवाहा ने सम्मेलन में पर्यवेक्षक और हारुन गद्दी अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर दस लोगों ने भाकपा-माले की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ झंडोत्तोलन से हुआ। झंडोत्तोलन पार्टी के वरिष्ठ योगेन्द्र महतो ने किया। पार्टी ने शहिदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा। उद्घाटनकर्ता सुनील कुमार राव ने कहा कि पंचायत में जनमुद्दों को संगठित करने और संघर्ष खड़ा करने,सीएम भर्ती, ब्रांच गठन, लोकसभा चुनाव की तैयारी का निर्णय लिया है। व्यापक ग़रीबों, नौजवानों, मज़दूर और किसानों को संगठित कर 2024 में हर बूथ पर भाजपा को शिकस्त दिया जाएगा। उन्माद और उत्पात की मोदी सरकार को देश की जनता उखाड़ फेंकेगी। माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी भूमिहीनों को 5-5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों, समूह और  केसीसी लोन माफ करने, बिजली बिल गड़बड़ी दूर करने और दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे मांग को लेकर 18 जनवरी 2024 को बैरिया प्रखंड कार्यालय पर विशाल प्रर्दशन किया जाएगा।सम्मेलन में 13 सदस्यों की कमिटी का चुनाव हुआ। चुनें गए कमिटी सदस्यों में सुरेंद्र साह, अशोक चौधरी, अनिरुद्ध महतो,अवध बिहारी पटेल, ठाकुर साह, बलीराम महतो, रमेश पटेल, हरदेव महतो, आशा राम, शंभू राम, राज किशोर पटेल, योगेन्द्र महतो और रामबाबू पटेल है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply