बेतिया : जिला चम्पारण जिला अंतर्गत सीमा सड़क संगठन अंतर्गत में सिरसिया व तुमहवा मटियरिया गांव के बीच गांगुली नदी पर बनाये जा रहे, घटिया पुल निर्माण कार्य पर विधायक ने रोक लगा दी गई है। गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पुल पर पहुंची विधायक ने पुल का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत पदमश्री से सम्मानित रामनगर विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य काफी घटिया है।घटिया छड़ का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोकल बालू का उपयोग किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि आश्चर्य जनक पहलू तो यह है कि पुल निर्माण कार्य बिल्कुल अधूरा है। सूत्रों की माने तो दो माह पूर्व ही पुल निर्माण विभाग को पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने की पुष्टि संवेदक एमडी मासूम अंसारी द्वारा कर दी गई है। विधायक ने कहा कि उपर्युक्त पुल की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच के लिए विभाग को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इसकी उच्च स्तरीय जांच नहीं कराई तो इस घटिया पुल निर्माण कार्य को सदन में उठाया जाएगा। इधर पुल निर्माण कार्य कर रहे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राधा मोहन ने बताया कि मानक के अनुरुप ही पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, अभी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
Post Views: 95