Wed. Feb 5th, 2025

 

बेतिया: विगत दिनों योगापट्टी थानान्तर्गत बैंक कर्मी से छीन झपट (छिनतई) लूट की घटना में संलिप्त 03 व्यक्ति को को बेतिया पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि
दिनांक-07 नवम्बर 2023 को योगापट्टी थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव के पास उज्जीवन स्मॉल फाईनेन्स बैंककर्मी से लूट की घटना हुई। इस संदर्भ में योगापट्टी थाना काण्ड संख्या-514/2023, दिनांक-07 नवम्बर 2023, धारा-356/379 भादवि दर्ज किया गया। उपर्युक्त कांड के उद्भेदन के लिए बेतिया एसपी डी अमरकेश ने एक विशेष टीम का गठन कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान प्रारम्भ कराया। अनुसंधान के क्रम में दिनांक 03 जनवरी 2024 को उपर्युक्त काण्ड में संलिप्त असलम अंसारी, आयु 34 वर्ष, पिता-स्व० झखड़ अंसारी, रुदलपुर पटेरवा, योगापट्टी, कासीम अंसारी आयु 42 वर्ष, पिता-स्व० फरदे अंसारी, जमशेद अंसारी, आयु 30 वर्ष,पिता नबीहसन अंसारी, दोनों सिरिसिया बेलवा, साठी, सभी पश्चिम चम्पारण, बेतिया निवासी को को 02 बाइक एवं 02 सेल फोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपर्युक्त लूट के गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकारोक्ति में बताया कि उपर्युक्त बैककर्मी के साथ की घटना के साथ मनुआपुल, कुमारबाग ओपी, लौरिया एवं बैरिया थानान्तर्गत लूट व छीन झपट की घटना में संलिप्तता बताया है। उनकी स्वीकारोक्ति और निशानदेही पर छापामारी करते हुए पुलिस ने 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया। इस संदर्भ में योगापट्टी थाना काण्ड संख्या 07/ 2024, दिनांक-03 जनवरी 2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार 3आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में हत्या / आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलें दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में असलम अंसारी का अपराधिक इतिहास खंगाला तो कोठीभार थाना (उ०प्र०) काण्ड संख्या-303/2017, धारा-302/34 भादवि में नामजद पाया गया है।कासीम अंसारी का अपराधिक इतिहास देखने पर पुलिस ने साठी थाना काण्ड संख्या-94/2021, दिनांक 01 जुन 2021, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में आरोपी पाया गया। जमशेद अंसारी का अपराधिक इतिहास पुलिस ने देखा तो साठी थाना काण्ड संख्या-103/2021, दिनांक-13 जुन 2021, धारा-30ए/37 बी बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि. 2016 में संलिप्त पाया गया। बेतिया पुलिस के उपर्युक्त छापामारी दल में नवनीत कुमार, परि. पुलिस उपाधीक्षक बेतिया, पुनि मनोज कुमार प्रसाद, थानाध्यक्ष योगापट्टी थाना, पुनि उदय कुमार थानाध्यक्ष साठी, पुनि धनन्जय कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी बेतिया, पुनि निर्भय कुमार राय, तकनीकी शाखा बेतिया, पुनि अभिराम सिंह, तकनीकी शाखा, पुअनि. मनोज कुमार / उमेश यादव / पंचरतन सिंह / अमरनाथ सिंह, योगापट्टी थाना, परि.पुअनि. लक्ष्मी कुमारी, साठी थाना, सिपाही/कमलेश कुमार / बब्लु कुमार / राज कुमार, तकनीकी शाखा, योगापट्टी /साठी थाना रिजर्व गार्ड शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply