Wed. Feb 5th, 2025

भिलाई विकसित भारत संकल्प यात्रा के 8 वे दिन खुर्सीपार शिवालय और सेक्टर चार बोरिया मार्केट में शिविर लगाया गया। शिविर लगाया गया। शिविर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।1196 लोगो को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाया गया। दो स्थान पर लगे शिविर में 5502 आवेदन किए।

प्रधानमंत्री आवास योजना स्वनिधि योजना राशन कार्ड उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना महिला एवं बाल विकास जिला स्वास्थ्य विभाग आधार कार्ड पेंशन योजनाओ के स्टाँल भी लगाए गए। कमलेश कौर शीला वर्मा को गैस किट दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अश्वनी नीलू की गोद भराई की गई।

Spread the love

Leave a Reply