भिलाई रविवार बाजार जल्द दूसरे जगह पर सिफ्ट होगा। इसे हटाने के तैयारी भिलाई मे कर ली है। इसके लिए नई जगह के तलाश भी शुरुकर दी गई है। ट्रैफिक जाम के समस्या के निराकरण के लिए निगम ने इसका प्लान तैयार किया हैं हर रविवार को लगने वाले इस बाजार में भीड़ के वजह से पूरे सडक में जाम के स्थिति बने रहते है। जूता चप्पल और कपडो से लेकर अन्य सामान दुकानो रोड़ पर सजाए जाते है। लगातार प्रयास के बाद भी इसे शिफ्ट नही किया जा सका है। लगभग4 से 6 बार कार्रवाई भी कर चुके है। लेकिन स्थिति जस के तश बने हुए हैं। इसे देखते हुए नई जगह पर शिफ्ट करने के लिए शुरु कर चुके है।