परिवर्तन होकर सर्दी आ जाते हैं ये सब स्वाभाविक प्राकृतिक परिवर्तन है। परंतु हम बात कर रहे हैं पाँजिटिव चेज की सकारात्मक परिवर्तन की।
अब आया उम्र का परिवर्तन स्वतः घटते है।
एक मानुष्य से हमने बात चित कर के पूछा आपने जीवन में क्या सकारात्मक परिवर्तन लाया? वह कहता है। पिछले साल मै 35 साल का था अब मै 50 साल का हो गया ठिक है। यह तो स्वतः घटित हो गया। हम सोए रहे कुछ भी ना करे तब भी आयु का परिवर्तन तो हो ही जाएगा। हां यदि हम 40 साल के बजाय 20 साल के होकर दिखाएं तो वह एक चमत्कारिक परिवर्तन हो सकता है। ना परंतु ऐसा तो संभव नही हैं।