Fri. Oct 18th, 2024

शहर में शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती बढ़ा दी गई है। यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर जांच कर रहे  हैं जो भी व्यक्ति शराब पीकर  गाड़ी  चलाते पकडे जा रहे है। उसके  खिलाफ सीधे करीब 10 हजार रुपए की  जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है। यह चालान सीधे न्यायालय में जाकर जमा करना होगा।

ट्रैफिक  डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग केे निर्देश पर शराब पीकर वाहन चालने वालो पर कार्रवाई कर रहे है। और 3 दिन में लगभग 20 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई है। और सभी पर 10-10 हजार रुपए की चालानी की गई है। सिरसा गेट गदा चौक  सूर्या माँल चौक सिविक सेन्टर भिलाई पुलगांव चौक पटेल चौक नेहरु नगर में चेकिंग पाइंट बनाया है। जहां रोज शराब के नशे में वाहन चलाने वालो को पकड़ा जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply