Wed. Sep 17th, 2025


पटना : बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग निवासी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता धरम सिंह के नेतृत्व में युवा शक्ति ने प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क भोजन वितरण सह भंडारा का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस बावत धरम सिंह ने बताया कि किसी भूखे व्यक्ति को भोजन परोसते हैं तब जो  प्रसन्नता मिलती है वह आलोकिक होती है। ईश्वर की असीम कृपा से भगवान भोलेनाथ और राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में उपर्युक्त कार्यक्रम विगत 3 सोमवार से प्रारम्भ है। कार्यक्रम में मुख्यतः जागरुक युवाओं में में सोनू, अभिषेक, शंकर, जीतू, संजय, राजा, संजीव, सुनील, बबलू व प्रकाश शामिल हुए।

युवा टीम ने सन्देश दिया कि आने वाले दिनों में भोजन वितरण का कार्यक्रम और बड़े स्तर पर किया जाएगा। अभी लगभग 200 लोगो को भोजन कराया जा रहा है। भविष्य में उपर्युक्त संख्या मे वृद्धि की जाएगी। सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता धरम सिंह ने उन सभी सक्षम लोगों से आग्रह किया कि वे बढ़ चढ़ कर इसमें भाग ले और किसी का सहारा बने।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply