
बेतिया : …..आया, आया यीशु राजा, जगमग तारे चमके हैं, जागी सारी दुनिया हैं…. जैसे यीशु गीत और प्रार्थना से बेतिया, चूहड़ी, चनपटिया, रामपुर मिशन, चखनी, नरकटियागंज स्थिति चर्च रविवार की मध्य रात से गूंज उठा। क्रिसमस के अवसर पर भक्तों को प्रभु के आगमन काल की गीत एवं प्रार्थना के बाद चर्च के फादर सीवी एंथोनी ने उपस्थित जनसमूह को प्रभु यीशु के उपदेश एवं उनकी महत्ता के सम्बंध में बताते हुए । उनके बताए मार्गो पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि ख्रीस्त जयंती प्रेम भाव का संदेश लेकर आता है। ईश्वर ने मनुष्य को इतना प्रेम दिया है कि स्वयं मनुष्य का रुप लेकर दुनिया में आ गये।

दीन दुखियों की सेवा करने, उनके सुख दुःख में शामिल होने व आपसी भाई चारा बनाये रखना ही क्रिसमस का संदेश हैं। इस अवसर पर सभी लोगों ने अमन चैन, सुख समृद्धि के साथ ही राज्य और देश में शांति सद्भाव के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की। बेतिया समेत अन्य गिरजाघर में काफी सजावट की गयी थी। रामपुर मरियम टोला, मिशन टोला, इमलिया टोला गांवों में बसे ईसाई परिवारों के लोगों के घरों में क्रिसमस पर्व की धूम रही। विशेषकर छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

चर्च में प्रार्थना के बाद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। रामपुर मिशन सहित आसपास के क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा।
Post Views: 127