Fri. May 9th, 2025
बेतिया : जिला के नौतन प्रखंड स्थित भाजपा कार्यालय में सोमवार को दक्षिण मंडल अध्यक्ष छोटे लाल कुशवाहा की अध्यक्षता में भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्र के प्रति समर्पित योगदान को स्मरण किया। भाजपा के लोगों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व पर्यटन मंत्री सह विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पूरी जिंदगी राष्ट्र को समर्पित रही है। उन्होंने हमेशा हिंदी व राष्ट्र की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया। उन्होंने राष्ट्र के संस्कृति को बढ़ावा दिया और एक कवि के रुप में कवि हृदय के साथ साथ अपनापन स्थापित किया।  उनकी जयंती प्रतिवर्ष सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को विश्व में सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने का जो सपना देखा, केंद्र की मोदी सरकार उन्हीं के सपनों को साकार करने का निरंतर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज कुमार बब्लू, जिला महामंत्री चंद्रमा सिंह व अन्य उपस्थित रहे ।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply