Thu. Sep 19th, 2024

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल स्थित लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत
सिसवनिया पंचायत के विशुनपुरवा में नव निर्मित कचरा भवन और प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया। सबसे पहले मंत्री श्रवण कुमार, सांसद सुनील कुमार, एमएलसी भीष्म सहनी, प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी, जदयू के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा, पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा, संवेदक माही एग्रोटेक ने संयुक्ततः फीता काटकर कचरा प्रबंधन और प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह भवन और प्रोसेसिंग प्लांट बहुत ही बढ़िया बना है। यह एक मॉडल के रुप में अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि कचरा भवन में गीला और सुखा कचरा जमा करने के लिए अलग अलग कमरा बनाया गया है। इनमें छांटकर कचरा का प्रोसिंग प्लांट में दाना और खाद का निर्माण भी होगा। उन्होंने पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद कुशवाहा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत में बहुत अच्छा कार्य किया है, वे धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी अनील कुमार, बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित, राजद के वरिष्ठ नेता मुंशी ठाकुर, अनील कुमार, चित्रसेन दुबे व दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply