भिलाई नगर शहर में संचालित होने वाले अवैध चखना सेन्टर के खिलाफ ताबडतोड दनादन कार्रवाई शुरु हो गई है। आपको बता दे कि आज ही वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव जीतकर आए रिकेश सेन नें अधिकारियो के बैठक ली और स्पष्ट रूप से कहा था कि अवैध चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई शुरु की जाए अवैध कब्जेधारियो को हटाया जाए और शराब दुकानो की जगह बदले जाए। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियो को 10 दिन का मोहलत भी दिया है।
लेकिन रिकेश सेन आदेश के तुरंद बाद ही कार्रवाई शुरुआत हुआ है। रिकेश सेन का कहना है। कि शहर की सुन्दरता पर किसी प्रकार का ग्रहण नही होना चाहिए। चखना सेंटर और शराब दुकान हमारे शहर की सुन्दरता पर सबसे बड़ा ग्रहण है।